सामूहिक विवाह में एक दूसरे से बंधे 13 जोड़े | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर के सृष्टि पैलेस में हुआ कार्यक्रम
मुंगराबादशाहपुर। अखिल भारतीय उमरवैश्य समाज की जौनपुर जिला इकाई द्वारा शनिवार को मुंगराबादशाहपुर नगर के सृष्टि पैलेस में आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में उमरवैश्य स्वजातीय समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से हुआ। इस मौके पर स्वजातीय समाज के पूर्व से तय किए गए 13 दूल्हों की बारात नगर में मुख्य तिराहे से शनिवार को दिन में 12 बजे धूमधाम से निकाली गई। विवाह के आयोजकों द्वारा सभी 13 जोड़ों के लिए अलग-अलग रथ, बैंडबाजे, आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी। बारात नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सृष्टि पैलेस पहुंची जहां पहले से ही मौजूद कार्यक्रम में उमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि, महामंत्री श्यामधर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष राज कुमार राजू समेत नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बारात की अगवानी और स्वागत किया।
बारात पहुंचने पर नवयुगलों ने एक दूसरे को जयमालाएं पहनायी। इसके बाद उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विद्वान वैदिक आचार्यों एवं गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा द्वारचार की रश्म पूरी करायी गयी। इसके बाद 13 जोड़े समस्त लोगों की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर विवाह मण्डप में एकदूजे संग सात फेरे लिए।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि, महामंत्री श्यामधर एडवोकेट, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजू, इविवि के छात्र नेता अखिलेश कुमार, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त पिन्टू, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, संगम लाल गुप्त महंथ जी, राजेश गुप्त, राजकुमार गुप्त, राजेश गुप्त नेता, आशीष गुप्त, डॉ. संजय गुप्त, विजय कुमार गुप्त, वीरेन्द्र कुमार बाबा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन मे जुटी लगभग 25 हजार की भीड़ को नियंत्रित करने में थानाध्यक्ष संजय वर्मा, कस्बा इंचार्ज कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं महिला सिपाहियों को पसीने छूट गए।