नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
अपने बेटों से थाने मिलने गया था पिता, पुलिस ने डांटकर लौटा दिया था वापस
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सारंडी बुद्धिपुर में गत दिनों आई बारात में चाकूबाजी की घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को हिरासत में लिया था। आरोप है कि अपने पुत्रों से थाने मिलने गए पिता को पुलिस ने डांटकर भगा दिया। घर लौटने के तीन घंटे बाद पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गए। जहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। बताते हैं कि पुलिस ने संदीप पटेल पुत्र नंदलाल पटेल, शिवम पटेल पुत्र कमलेश पटेल मूल निवासी ग्राम पंचायत बुद्धिपुर सरनडीह को गिरफ्तार किया है। मृतक नंदलाल अपने बेटे संदीप से थाने मुलाकात करने आए थे लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया कि जब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो जाता तब तक आपके बेटे को छोड़ नहीं जाएगा। मृतक पिता नंदलाल अपने बेटे की इस मामले को लेकर सफाई देते रह गए लेकिन पुलिस पिता की बातों को इग्नोर करती रह गई और शाम 4 के आसपास नंदलाल की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है।
गांव के ग्रामीण आशीष पटेल ने बताया कि पुलिस बेवजह संदीप और शिवम को परेशान कर रही थी। पिता नंदलाल की मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे परिजनों ने नेवढ़िया थाने के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को पूरी बात समझाई। इसके बाद परिजन बाद को समझते हुए किसी दोषी को न फंसाए जाने और गुनहगार को सजा दिलाने की मांग करते हुए धरना समाप्त कर दिया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ