युवती के अपहरण का आरोप, सीओ से लगाई न्याय की गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने पुलिस को मामले की तहरीर दी लेकिन उसे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। थक-हारकर पीड़ित मां ने क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि बीते 6 मार्च की शाम उसकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठाया और कहीं लेकर चला गया। महिला ने बताया कि उसने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी थी लेकिन अभी तक न उसकी बेटी का पता चला और न ही पुलिस की तरफ से कोई जवाब मिला। महिला को डर है कि उसकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न हुई हो। पीड़िता ने सीओ से आरोपी युवक को तलाश कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी बेटी का पता लगाने की अपील की है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |