नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे ने अपनी विधायक निधि से प्रभाग क्रमांक 26 में, राज शाला के सामने दामू नगर, कांदिवली पूर्व में गटर और लादीकरण तथा पाटिल चाल, पंचायत समिति कांदिवली पूर्व में गटर और लादीकरण के काम का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर शाखाप्रमुख सचिन केळकर, महिला शाखाप्रमुख हेमलता नायडू, बापू चव्हाण तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ