मानवता ही सबसे बड़ा धर्म: नेकी घर | #NayaSaveraNetwork
गरीबों को कपड़े एवं बच्चों को पुस्तकें बांटी गयीं
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत डीह असरफाबाद गांव के एक बस्ती में गरीब एवं बेसहारों में कपड़े देते हुये बच्चों को किताबें दी गयीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में नेकी घर टीम पहुंची जहां लोगों को कपड़े और बच्चों को किताबें दी गयीं जहां उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रजापति ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के सम्पन्न लोगों से संपर्क कर इस गांव के जरूरतमंद के लिए कपड़े, किताबें आदि इकट्ठा किया गया और आज पहुंचाया गया। आज शानो शौकत भरी दुनिया में किसी के पास इतना समय नहीं है कि इन गरीबों के विषय में कुछ सोचें। लोग मदद के लिए आगे आने में संकोच करते हैं और जरूरतमंद इस आस में उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि कोई उनकी भी खबर लें। बता दें कि "मानव सेवा मानव द्वारा" स्लोगन को चरितार्थ करते हुए नेकी घर टीम पिछले कई सालों से निरंतर गरीब, अनाथ, बेसहारा, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग की सेवा में समर्पित है। टीम के तमाम सदस्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले हुए हैं जो ऐसे स्थानों का चयन कर जानकारी उपलब्ध कराते हैं कि ऐसे लोगों को क्या आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए नेकी घर पहुंच जाती है। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा, सर्वेश मौर्य, अनिल सफाईकर्मी, अंकुर, प्रदीप पाण्डेय, चांदनी सिंह, मुन्ना प्रधान, राकेश, शंकर, शिवपूजन, राजेंद्र विश्वकर्मा, चंदन, सुधीर, कमलेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News