जौनपुर : अब घर से वोट कर सकेंगे बुजुर्ग, दिव्यांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित कमेटी व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मीटिंग हुई। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन संबंधित सुविधा प्रदान किये जाने के लिए विचार विमर्श और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई। अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं। दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जनपद में युद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चल रहे हैं, कोई भी मतदाता छूट न जाये इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी विभागों के साथ ही समाज सेवी संस्थाओ का सहयोग भी अपेक्षित है। जिससे जनपद के मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।