जौनपुर : भूतपूर्व सैनिकों को जेसीआई ने किया सम्मानित, मनाया शहीद दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहीद दिवस के अवसर पर जेसीआई जौनपुर द्वारा देश सेवा में शहीद हुए शहीद परिवार के सदस्यों व भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम कचहरी रोड स्थित भूतपूर्व सैनिक कल्याण ऑफिस में किया। मुख्य अतिथि कर्नल आरयस कॉल मोनी ने जेसीआई परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू एवं डॉ संदीप पांडेय ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष के साथ पूरी टीम को बधाई दिया।
शहीद जिलाजीत यादव की पत्नी वीरवधु पूनम यादव, शहीद अनिल कुमार की पत्नी लक्ष्मी यादव, पूर्व सैनिक दिनेश यादव फौजी, पूर्व सैनिक रमाकांत मिश्रा, पूर्व सैनिक केके सिंह, पूर्व सैनिक कमलेश यादव, पूर्व सैनिक श्यामलाल यादव, पूर्व सैनिक ओम प्रकाश राजभर, पूर्व सैनिक केके दुबे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, अजय गुप्ता, सौरभ बरनवाल, प्रदीप सिंह, हफीज शाह, अभिषेक जायसवाल, राहुल गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन हफीज शाह ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।