जौनपुर : भाजपा के नवनिर्वाचित सभासद के इस कांड से शर्मसार हो रहे पदाधिकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सोना तस्करी में भाजपा द्वारा मनोनीत सभासद गिरफ्तार कर लिया गया। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछरहट्टा रासमंडल मोहल्ले के निवासी रामकृष्ण नारायण तथा उसके वाहन चालक को गत दिनों डीआरआइ की टीम ने वाराणसी में चेकिंग के दरम्यान 4 किलो सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह सोना कार में छिपाकर पश्चिम बंगाल से तस्करी करके लाया जा रहा था। टीम की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी रामकृष्ण व उसका भाई आशुतोष लम्बे समय से सोना का तस्करी कर रहा है। आरोपी संघ के एक बड़े पदाधिकारी का चहेता है। जौनपुर में प्रवास के दरम्यान वे रामकृष्ण के घर पर ठहरते थे। यह खुलासा होते ही भाजपा व संघ के लोग हैरान है।
मुखबीर से राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को पता चला कि पश्चिम बंगाल से तस्कर कार में करीब 4 किलो सोना छिपाकर ला रहे हैं। निगरानी टीम ने टेंगरा मोड़ (रामनगर) में 13 मार्च की सुबह साढ़े 7 बजे घेराबंदी की तो संदिग्ध कार बरामद हो गई। पकड़े गए तस्करों में जौनपुर के मछरहट्टा निवासी राम कृष्ण और मड़ियाहूं के गोपी पांडेय ने पूछताछ में सोना तस्करी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। सूचना पुख्ता होने के कारण गहराई से चेकिंग में पिछले सीट के सामने पानी की बोतल रखने वाले स्थान पर कैविटी (अतिरिक्त स्थान) बनाकर छिपाया गया सोना बरामद हुआ। तस्करों से दुबारा सख्ती की तो पता चला कि झारखंड नंबर की कार से तस्कर लंबे समय से सोना तस्करी कर रहे हैं। पता चला कि राम कृष्ण का भाई आशुतोष भी सोने की तस्करी में शामिल है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल पहुंच गए।