डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर मातहतों संग की बैठक | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराएं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त होर्डिंग, पोस्टर उतरवाने के सम्बन्ध में तैयारी कर ले। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभुत सुविधा, छाया व पानी, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने पीडी जयकेश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के सम्बध में प्रशिक्षण कैलेंडर बनाकर प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण न लेने वालों की सूचना दे जिनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी में डिस्पैच और रवानगी स्थल बनाया जाएगा जिसके सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने बसों के रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पिंक बूथ, व माडल बूथ बनाने के भी निदेश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्मिक समय से बूथ पर पहुचें और सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएं। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारी कर लें। कोई भी असमाजिक तत्व निर्वाचन प्रभावित न कर पाए। समय से असलहों को जमा कराने की कार्यवाही करें। उन्होने फ्लैग मार्च, जिला बदर सहित अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी एसएचओ और सीओ पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर लें। हेट स्पीच पर विशेष सतर्कता बरती जाए। अवैध शराब और ड्रग्स, अवैध असलहा तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया जाए। उन्होने असामाजिक तत्वों पर ससमय करने के निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर दशा में ही कार्मिकों की डियूटी निरस्त की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को मेडिकल टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद का मतदाता प्रतिशत बढ़ाना हैख् इसके लिए स्वीप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करके मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाय।
जिलाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों, सुपर जोनल , सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स आदि की नियुक्ति प्रशिक्षण, ईवीएम, वीवी पैट मैनेजमेंट, यातायात व्यवस्था, लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री तथा प्रपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता, जिलास्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग एवं जोनल सेक्टर एवं मतदान मतगणना कार्मिकों को ई पेमेंट से भुगतान, प्रेषक व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था, मत पत्र डाक मत पत्र की व्यवस्था, मीडिया प्रबंधन, कम्युनिकेशन प्लान, सी विजिल, निर्वाचन संबंधी सांख्यिकी सूचनाओं की तैयारी प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान, वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा वीडियो ग्राफी की व्यवस्था, वाहनों हेतु ईंधन की व्यवस्था एवं निर्वाचन बैठकों मतगणना हेतु जलपान व्यवस्था, टेलीफोन इंटरनेट वेबकास्टिंग संबंधी व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी सॉफ्टवेयर एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न ऐप आदि की जानकारी एवं संचालन का कार्य, निर्वाचन नामावलियों की कार्य प्रति तैयार कराना एवं कम्युनिकेशन प्लान, टेंट बैरिकेडिंग फर्नीचर साउंड एवं प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल किट,दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं को सुविधा हेतु व्यवस्था आदि निर्वाचन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, उपजिलाधिकारीगण, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | LEARNING Today for A Brighter Tomorrow | ▪️ Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | ▪️ FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132 | ▪️E-mail: mlzs.jaunpur@mountlitera.com | Website: www mountlitera.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*73 लोकसभा सदर जौनपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जौनपुर जनपदवासियों को महाशिवरात्रि एवं रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें