जौनपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी पत्रकारों से हुए रूबरू
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति एवं सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे। तीसरी बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री और अपने इस सेवक को सांसद बनाएं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद वह बुधवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम जैसे कार्यकर्ता को जौनपुर का सेवा करने का अवसर प्रदान किया। मुझे पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता के विश्वास के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर की सेवा के लिये भेजा है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरुंगा।
उन्होंने आगे कहा कि अबकी बार 400 सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी, जिसमें से जौनपुर का भी योगदान रहेगा। इस बाबत बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे। केन्द्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश सरकार की सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ विकसित भारत का विजन लेकर गांव मंजरों चौपालों और बूथों पर चर्चा करेंगे। मुझे आशा है कि प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली लोकसभा सीट जौनपुर होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। भाजपा जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं कर रही है। हमारे एजेंडे में किसान नौजवान महिलाएं सभी वर्ग के लोग हैं। हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को विकास की गारंटी दी है, जो जनता के बीच विश्वास के भाव को दर्शाती है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, सुशांत चौबे आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ