जौनपुर : पांच माह में खोद डाली करोड़ों की लागत से बनी सड़क | #NayaSaveraNetwork
- विवि के धन की बर्बादी को लेकर सीएम से हुई शिकायत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सड़क मरम्मत व सीवर लाइन के नाम पर करोड़ों का नुकसान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नैक मूल्यांकन के दौरान करोड़ों रुपए खर्च करके जिस सड़क की मरम्मत कराई गई थी, उसे 5 महीने के भीतर दोबारा खोद कर सीवर लाइन डाली जा रही है। पूर्व कुलपति के कार्यकाल में शुरू हुए इस कार्य का 50 प्रतिशत से अधिक का भुगतान भी हो चुका है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए शिकायत की गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते करोड़ों रुपया नुकसान का एक और मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मचा है। पूर्व कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के कार्यकाल अगस्त 2023 में नैक मूल्यांकन की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर की जिस सड़क की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया गया था। 5 महीने के भीतर उसी सड़क को खोद कर छह करोड़ की लागत से अब सीवर लाइन डाली जा रही है, जिसका विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग 50% का भुगातन भी कर दिया है। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने धन की बर्बादी पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |