जौनपुर : शक्ति वंदन सम्मान से अलंकृत हुई डॉ. ममता सिंह | #NayaSaveraNetwork
- महिला का सम्मान समाज का उत्थान : डॉ. ममता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष को मिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शक्ति वंदन सम्मान शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, शोध समाजसेवा, महिला उत्थान नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन तथा राष्ट्रभाषा के संवर्धन व उन्नयन के लिए आपकी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता ने समाज में एक उच्च मानक स्थापित किया है। आपके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए आपको 'शक्ति वंदन सम्मान' से अलंकृत करके गौरवान्वित होते हुए हम आपके समृद्ध और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित कुमार दूबे एस.आर.एस.टी कॉलेज आफ एजुकेशन जहानाबाद बिहार एवं निर्देशक चंदन दूबे कालिंदी प्रकाशन आजमगढ़ ने बधाई दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. ममता सिंह को बधाई एवं मुबारकबाद दी इस सम्मान की खबर प्राप्त होने पर कॉलेज के अध्यापकगढ़ एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की गई।