जौनपुर : मां काली का हुआ भव्य श्रृंगार | #NayaSaveraNetwork

  • श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा कांली मंदिर का मना 40वां स्थापना दिवस 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट (फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे) स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 40वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस पर प्रथम दिन माँ काली का भव्य श्रृंगार किया गया और रामचरित मानस पाठ बैठाया गया। जिसमें मां काली का अलौकिक रूप दिखाई दे रहा था। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और लोगों ने मां काली का दर्शन किया और रामायण पाठ में मौजूद रहे। पूरा मंदिर माला फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मंदिर के संचालक एवं पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि 8 मार्च को रामायण पाठ शुरू हुआ एवं 9 मार्च को समापन होगा जिसमें हवन पूजन, महाप्रसाद वितरण एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा। सायं 7 बजे पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति, पंकज सिन्हा, शैली गगन, आशीष पाठक अमृत, जितेंद्र झा, कन्हैया लाल यादव, जुबेर खान, विकास सिंह रागी, देव पाठक, मोहित उपाधाय व अवधेश पाठक द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 

जौनपुर : मां काली का हुआ भव्य श्रृंगार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर : मां काली का हुआ भव्य श्रृंगार | #NayaSaveraNetwork


वागीश ने कहा कि इस कलयुग में मां काली की पूजा-अर्चना व दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां का उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 में महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था तभी से ही स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव का कार्यक्रम निरन्तर होता चला आ रहा है। इस अवसर पर दल सिंगार विश्वकर्मा, राम पाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. लाल जी प्रसाद, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संजय सिंह, मनोज सिंह, विपिन कुमार सिंह, अरविंद यादव, सुनील श्रीवास्तव, मास्टर संतोष चतुर्वेदी व बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। आये हुए सभी लोगों का स्वागत वन्देश सिंह पत्रकार व सर्वेश सिंह सोनू ने किया।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ