जौनपुर : साकार हो रहा समाचार पत्र विक्रेताओं का सपना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता समिति की एक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य की अध्यक्षता में समाचार पत्र विक्रेता समिति सभागार धरनीधरपुर मीरपुर में हुआ। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाचार पत्र विक्रेताओं का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है। वार्षिक समारोह में अतिथियों द्वारा किए गए वादे पूरा करते हुए जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू द्वारा संगठन के लिए 50 कुर्सी उपलब्ध करा दिया गया है। सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा सभागार के पास स्ट्रीट लाइट भी लगवाया गया।
राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बाबा मौर्य द्वारा भवन में वायरिंग के लिए 5000 रुपए समिति के खाते में जमा कर दिया गया। अब समाचार पत्र विक्रेताओं को बैठने में अन्य सुविधाओं की परेशानी नहीं होगी। श्री मौर्य ने कहा कि बहुत जल्द और भी सुविधा सभागार में हो जाएगी। बैठक में मौजूद मगरूराम मौर्य, अवधेश मौर्य, नरेंद्र मौर्य, बबलू मौर्य, विजय शर्मा, कुलदीप साहू, पंकज मौर्य, रवि शर्मा, राजेश मौर्या, रामस्वरथ मौर्य, पवन साहू आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |