चोरों ने मण्डी से सब्जी सहित नगदी उड़ाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित नवीन फल सब्जी मण्डी से बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी की दुकान से सब्जी सामग्री समेत नगदी गायब किया। जानकारी के अनुसार नवीन फल सब्जी मण्डी चौकियां में मोहल्ला खुरचनपुर भण्डारी स्टेशन निवासी विनोद सोनकर थोक-फुटकर आढत व्यापारी की पुरानी दुकान सब्जी मण्डी के बरामदे में स्थित है। बीती रात चोरों ने मण्डी के बरामदे में रखे बड़ी संदूक में रखी गल्ला पेटी से लेखा-जोखा हिसाब, डायरी, खीरा, शिमला मिर्च, इमली समेत अन्य सब्जी सामग्री समेत लगभग 6 हजार रुपए नगद गायब कर दिया। सुबह जब व्यापारी अपने दुकान पर पहुंचा तो संदूक का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे सब्जी सामग्री, हिसाब डायरी आदि गायब मिले।
वहीं व्यापारी ने बताया कि इसके पहले भी मंडी छेत्र में अन्य व्यापारियों के दुकान से सब्जी चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों का अभी तक कोई सुराख नहीं मिला। बार-बार मंडी परिषद में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बड़ी बात यह है कि मंडी के अंदर मुख्य द्वार पर पुलिस चौकी भी है। चोरों को अब पुलिस से भी कोई डर भय नहीं रहता है। मण्डी में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। वहीं व्यापारी विनोद सोनकर ने इस घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है। शीघ्र चोर पकड़ लिये जायेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News