जौनपुर : दिल्ली में उर्वशी सिंह को मिला नारी रत्न सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दिल्ली के सभागार में नारी रत्न सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह को सम्मानित किया। उर्वशी ने बताया कि आज ये सम्मान पाकर बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हूं। बताते चलें कि उर्वशी ने एक ऐसे समुदाय किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ कर एक नई पहल किया है, जो कि काबिले तारीफ है, उनके अधिकारों और हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहीं हैं, अपने अलग तरह के कार्यों के लिए समाज में एक अलग पहचान बना ली है। उर्वशी समय-समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम करती रहती हैं।
पिछले दिसंबर में इनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली में भी इनको अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इसके पहले दिल्ली, वाराणसी लखनऊ शहर के अलावा बहुत सारे जगहों पर सम्मानित किया जा चुका हैं। उर्वशी ने कहा कि आज महिलाएं अगर एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो इस समाज की एक अलग ही तस्वीर दिखेगी। उर्वशी के एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में सम्मानित होने पर ट्रस्ट परिवार ने बधाई देकर स्वागत किया।