खेतासराय : मांगों को लेकर एएनएम कर्मियों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
- समान कार्य समान वेतन की किया मांग
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर तैनात संविदा एएनएम सहायक नर्स मिडवाईफ़ ने रविवार को पीएचसी सोंधी के निकट अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गई। धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से अपनी मांग को पूरा करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया है। जानकारी के अनुसार पीएचसी सोंधी पर कार्यरत संविदा कर्मचारी एएनएम ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार समान कार्य के समान वेतन दें, संविदा से स्थाई किया जाएं एवं गृह जनपद में तैनाती दी जाएं हमको हमारा अधिकार मिलना चाहिए, सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का अभी तक 2019 के अप्रैल माह का वेतन भुगतान न होने पर वेतन की मांग किया है।
संविदा कर्मचारी एएनएम पूनम राय ने कहा कि चुनाव से पहले संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को बहाल करने के लिए आवाज़ उठाया जा रहा है। एएनएम बहने कई सालों से भर्ती होकर नियमित रूप से बेदाग और कुशल रिकार्ड के प्रबंधन को पूरी संतुष्टि के साथ सेवाएं दे रहे हैं फिर भी हमे दक्षता परीक्षा जैसे प्रतिबंधों के दायरे में लाकर हमारी कुशलता को नकारने का सरकारी फरमान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान अर्चना प्रजापति, रोली यादव, यमुना मिश्रा, शकुंतला पासवान, मनीषा गुप्ता, पुष्पा यादव, दिव्या राय, मीरा भारती, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रही।