जौनपुर: निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित जनपद की ख्याति प्राप्त संस्था रोटरी क्लब ने इंडियन मेडिकल अस्सोसियशन के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन में अहियापुर रोड स्थित सीएमएम पब्लिक स्कूल में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में जनपद जौनपुर के विभिन्न विधाओं के 30 प्रख्यात चिकित्सको ने अपनी निःशुल्क सेवा प्रदान की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्र ने बताया कि मानवता की सेवा ही परम धर्म है और वंचितों को बेहतर स्वास्थ्य परामर्श देना एक सेवा कार्य है जिसके तहत आईएमए ने रोटरी क्लब की इस अद्भुत पहल पर सहर्ष अपना योगदान देने का कार्य किया है और शिविर की सफलता को देखते हुए आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर में आईएमए जौनपुर की सहभागिता की प्रतिबद्धता दोहराई।
शिविर में नाक कान गला रोग विभाग में डॉक्टर बृजेश कनौजिया व डॉ. एकता कन्नौजिया अस्थि रोग में डॉ. रोबिन सिंह व डॉ. विनोद कनौजिया न्यूरो रोग में डॉ. राहुल श्रीवास्तव, स्त्री रोग डॉ. शैली निगम डॉ. अंजू कन्नौजिया, दन्त चिकित्सा में डॉ. नरेंद्र व पूजा यादव डॉ. अमृता टण्डन, बाल्य चिकित्सा में डॉ. क्षितिज शर्मा, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. फ़ैज़ अहमद, सर्जरी विभाग में डॉ. इनके सिन्हा, डॉ. अजहर जाफरी, नेत्र रोग में डॉ. अजय पांडेय, डॉ. आकांक्षा यादव, होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. शैलेश सिंह , त्वचा रोग में डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. बीके यादव, डॉ. डीपी सिंह व जिले के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सको में शुमार डॉक्टर वी एस उपाध्याय डॉक्टर ऋषभ यादव इत्यादि डॉक्टरों ने अपनी सेवाओं से लगभग 870 से ज्यादा मरीजो को निःशुल्क परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा वितरण का लाभ दिया।
अध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि ने बताया कि सेवा कार्यो के लिए रोटरी क्लब सदैव से अग्रणी संस्था के रूप में जाना जाता है और अभी 2 दिनों पूर्व ही रोटेरियन डॉक्टर रोबिन सिंह के सौजन्य से आर्थिक रूप से असमर्थ महिला के हाथो का ऑपरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा निःशुल्क रूप से करवाया गया है और इस जनपद के इतिहास में सम्भवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ एक छत के नीचे 30 विभिन्न चिकित्सको ने अपनी सेवा प्रदान की है साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद के मरीज़ो का पूर्ण इलाज संस्था द्वारा निःशुल्क करवाया जाएगा जिसके जिले के अंधता निवारण अधिकारी डॉक्टर मुकेश वर्मा जी का सहयोग प्राप्त हुआ है ।
इस चिकित्सा शिविर सहयोगी के रूप में शामिल सी एम एम इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद रफीक (राजू भाई), प्रधानाध्यापक मोहम्मद साकिब खुर्शीद ने शिविर में उपस्थित सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के प्रति आभार जताया और कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य से जुड़ कर उन्हें स्वयं में एक सुखद अनुभूति का अहसास हो रहा है जब समाज का एक बड़ा वंचित वर्ग उनके छोटे से प्रयास से एक बड़ा लाभ लेते हुए दिख रहा है उन्होंने रोटरी क्लब को आगे भी ऐसे शिविर या अन्य सेवा कार्यो में जुड़ने का व यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर में डॉक्टर क्षितिज शर्मा द्वारा दिल के रोग से पीड़ित बच्चो की विशेष तौर से चिन्हित किया गया व उनके समुचित इलाज की जानकारी प्रदत्त की गई। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन श्याम वर्मा, संजय जायसवाल, आशीष गुप्ता जी द्वारा शिविर में आये हुए मरीजो को जरूरी दवाओं के निःशुल्क वितरण के अंतर्गत रुपये एक लाख से ज्यादा मूल्य की दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर सुधांशु टण्डन द्वारा एम फाइन डायग्नोस्टिक के सौजन्य से सभी जरूरी जांचों को रियायती दरों पर किया गया व लिवर के गम्भीर मरीजो का अल्ट्रासाउंड मुफ्त में किये जाने की घोषणा की।
संस्था सचिव विवेक सेठी जी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में आये मरीज़ो को उपलब्ध डॉक्टरों द्वारा उनके निजी चिकिस्ता केंद्र पर भी जरूरत अनुसार गली दो निःशुल्क ओपीडी परामर्श की सुविधा दी जाएगी। शिविर की शुरुआत प्रातः 10 बजे से हुई व समापन अपराह्न 2 बजे हुआ व संस्था अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी द्वारा शिविर में सहभागिता कर रहे सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन डा. मनीष चंद्रा, डा. विशाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडे, पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा, डा. अजय पांडे, डा. शिवांशु श्रीवास्तव, डा. चांद मोहम्मद बागवान, डा. अभिषेक मिश्र, डा. ऋषभ यादव, डा. मुकेश वर्मा,डा. मिथिलेश गुप्ता, योगेश साहू, अमित जायसवाल, डा. श्रवण कुमार उपस्थित रहे।