नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही देश भर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय महकमा सक्रिय होने के साथ ही पुलिस सड़क पर उतर अभियान चलाकर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर—पोस्टर को हटवाया गया। उपजिलाधिकारी सुनील भारती व प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग व बैनर को हटवाने के साथ ही दीवार व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे गए स्लोगन आदि को पेंटिंग कर मिटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उपजिलाधिकारी सुनील भारती ने लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी गई। पार्टी के बैनर पोस्टर उतरे देख पार्टी कार्यकर्ता मूक दर्शक बने रहे।
चुनाव आयोग का चला डण्डा, खेतासराय से हटाया गया बैनर पोस्टर
खेतासराय। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ़ से लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही प्रशासन हरक़त में आ गया है। सात चरणों मे 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होना है जिसमें जौनपुर का छठें चरण में मतदान तय है। यहां नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस ने शनिवार की शाम अभियान चलाकर पोस्टर और बैनर को खम्बों और दीवारों से उखाड़ दिया। तारीखों का एलान होते ही में हलचल बढ़ गई है। थानाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर बैनर हटाया गया है। आयोग के आदेश का कड़ाई से पालन होगा। किसी भी क़ीमत पर आचार संहिता का उलंघन नही होने दिया जाएगा।
आचार संहिता लगते ही उतारे गये चुनावी पोस्टर
मड़ियाहूं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही राजनैतिक प्रचार पोस्टर व होर्डिंग्स उतार दिए गए। भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिये बनायी गयी एक नियमावली है जिसका पालन चुनाव के समय आवश्यक है। चुनाव आयोग चुनाव से पहले इसके लागू होने की घोषणा करता है और चुनाव के बाद इसके समाप्त होने की। यह सरकार, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा जनता को दिये गये निर्देश हैं जिसका पालन चुनाव के दौरान किया जाना जरूरी है। चुनाव आचार संहिता चुनाव की तिथि की घोषणा से लागू होता है और यह मतदान के परिणाम आने पर समाप्त हो जाता है। चुनाव आचार संहिता संविधान में वर्णित नहीं किया गया है, अपितु यह एक क्रमशः प्रक्रिया का परिणाम है। इसका प्रवर्तन एक चुनाव आयुक्त एन. शेषण द्वारा किया गया है। बता दें कि शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का पालन किया गया। बताया जाता है कि उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा सभी प्रकार के राजनैतिक बैनर होर्डिंग व पोस्टर को तत्काल उतरवा दिया गया और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर आदर्श आचार संहिता का पालन किया गया तथा पालन नहीं करने वालों पर कड़ी से कार्रवाई की बात कही गई। नगर पंचायत मड़ियाहूं में शनिवार की शाम आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी पूरे नगर में घूम-घूम कर बैनर पोस्टर फोल्डिंग को उतरवाने का काम शुरू कर दिए हैं। इस दौरान वाहनों पर लगी राजनीतिक झंडो को भी उतरवाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, कस्बा लेखपाल मड़ियाहूं प्रमोद श्रीवास्तव, नगर पंचायत के कर्मचारी, पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ