लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार : सीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गांधीनगर। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी भारती ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार है। श्रीमती भारती ने आगे कहा कि गुजरात लोकसभा चुनाव में कुल 4,94,49,469 मतदाता हैं जो 50677 मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इनमें से 18 से 19 साल के 11,32,880 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे तथा 2,39,78,243 महिला मतदाता, 2,54,69,723 पुरुष मतदाता, 1,503 तृतीय लिंग, 85 वर्ष से ज्यादा आयु के 4,24,162 मतदाता और 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10,322 मतदाता पंजीकृत हैं।
![]() |
Ad |