नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत धनेजा गांव में रविवार को बकरी द्वारा कटहल को पौधे काट लेने को लेकर मल्लाह समुदाय के लोग लाठी—डण्डे से पीटकर हरिजन समुदाय के दो लोगों को गम्भीर रूप से घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी धुरंधर नगर की बकरी केदारनाथ हरिजन के कटहल के पौधे को नुकसान पहुंचा दिया जिसका उलाहना लेकर केदारनाथ गये तो धुरंधर के परिजनों ने लाठी—डण्डे से पीटकर केदारनाथ 45 वर्ष एवं रेखा देवी 35 वर्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। केदारनाथ को सर में गाड़ी चोट आने से उनका उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बारे में थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है। घायल रेखा ने बताया कि कि नेवासा पर धनेजा गांव में रहती हूं। हमलावर काफी दबंग एवं मनबढ़ किस्म के हैं।
0 टिप्पणियाँ