नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम निदेशक नितेश साहू के सहयोग से समाज के मुख्य धारा से वंचित बच्चों के बीच होली पर गुझिया, गुलाल व पिचकारी का वितरण किया गया। वहीं संस्थाध्यक्ष आकाश केसरवानी ने बताया कि जेसीआई युवा समाज की प्रगति को लेकर निरन्तर प्रयास कर रही है जिससे समाज के हर वर्ग का विकास किया जा सके। इसी क्रम में पूर्व मण्डल अधिकारी गौरव सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा निरन्तर व्यक्तित्व विकास और समाज कल्याण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिससे एक बेहतर और जागरूक समाज की स्थापना हो सके। उपाध्यक्ष अवनीश केसरवानी ने जेसीआई युवा टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया। अन्त में अमन साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ