नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के मियांपुर वार्ड स्थित चौरा माता मंदिर का 10वां स्थापना दिवस बड़े भव्य रुप में मनाया गया जिसको लेकर माता चौरा देवी का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। चौरा माता के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। माता का दर्शन करने के लिए आए भक्तगणों द्वारा हवन पूजन प्रातः 8 बजे से शाम तक चलता रहा। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। चौरा माता मंदिर मियांपुर में पिछले 10 वर्षों से लगातार मां भगवती का पूजन एवं श्रृंगार व भंडारे का आयोजन राम नारायण यादव लोहू के नेतृत्व में कराया जाता है जहां स्थानीय लोगों का बड़ा सहयोग होता है। यह कार्यक्रम बहुत भव्य तरीके से मनाया जाता है जहां हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन पूजन के साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर कृष्ण कुमार यादव सभासद वार्ड मियांपुर, राजेश यादव, मनीष सेठ, राकेश यादव, मोलई यादव, तर्जन यादव, अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ