- नवाब अहमद ने किया खदीजा हेल्थ सेन्टर का उद्घाटन
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कयार- भदेठी मुख्य मार्ग पर खदीजा हेल्थ केयर सेन्टर का 7 मार्च से विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे डा. मो राशिद ने अपने पिता नवाब अहमद से फीता कटवाकर सेन्टर जन सेवा हेतु समर्पित किया।
बता दे कि इस क्षेत्र मे बहुत बडी जनसंख्या रहती है जिसका लाभ जरूरतमंद मरीज उठा सकते है। सभी ने डा. मो. राशिद अहमद के इस प्रयास की सराहनीय कार्य को जनसेवा हेतु समर्पित का लाभ उठाने की अपील की। इस सेन्टर पर मरीज परीक्षण, उपचार व परामर्श की सुविधा मिलने से अब शहर की ओर जाने की जरूरत नही पडेगी। सुविधासम्पन्न हेल्थ सेन्टर की आवश्यकता इस क्षेत्र मे दूरदराज तक नही होने से काफी दिक्कतो का सामना मरीजो को उठानी पड रही थी।
अब इमर्जेंसी मे प्राथमिक उपचार से मरीज के ठीक-ठाक होने से राहत मिलेगी। गम्भीर मरीज भी इस सेन्टर से लाभ उठा सकेंगे। डा. मो0 राशिद मुम्बई से बीयूएमएस की डिग्री लेकर पिछले 7 बर्षो से क्षेत्र के लोगो को अपनी सेवाए प्रदान कर रहे थे। मौके पर आये सभी सैकड़ो अतिथियो को डाक्टर ने प्रीति भोज कराकर आभार व्यक्त किया गया और सम्मान स्वरूप लोगो को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, अंग वस्त्र प्रदान कर व स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जाच भी किया।
इस अवसर पर डा. वकील अहमद, डा. शमीम अहमद, डा. मो. अखमल, डा. मो. अली, कयार पूर्व प्रधान कुतुबुद्दीन, आजाद ड्राइवर, डा. नीरज राजभर, समाज सेवक राजेश चौहान, अध्यापक भुवन शीतला प्रसाद सिंह, राकेश रामयश सिंह, अधिवक्ता मोमिन सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ