सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ईडी ने की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। जेल में बंद सपा यानी समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर गुरुवार को सुबह- सुबह इडी ने छापेमारी की। इडी की ये कार्रवाई धनशोधन से जुड़ी मामले में बताई जा रही है।
- भाई के भी आवास पर ED की रेड
ईडी की छापेमारी सपा एमएलए इरफान सोलंकी के उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित आवास पर चल रही है। साथ ही ईडी की टीम इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी पहुंची। बता दें कि दोनों भाई जेल में हैं। सुबह 6 बजे ईडी अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ विधायक के घर पहुंचे। इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। फोर्सन मकान को घेर लिया। किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है। जांच चल रही है।
- आचार संहिता उल्लंघन मामले में नहीं आया फैसला
बता दें कि MLA इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला नहीं आ सका। MPMLA लोअर कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट को आज फैसला सुनाना था, लेकिन इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका पर फैसला होने के बाद ही कानपुर कोर्ट से फैसला आ सकेगा।
- क्या है मामला
2017 विधानसभा चुनाव के दौरान दो जनवरी 2017 को कर्नलगंज थाने के दरोगा आनंद कुमार ने इरफान सोलंकी, बंटी सेंगर और रोहित वर्मा उर्फ मोंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत थी कि ईदगाह कालोनी के ब्लाक नंबर 26 पर हैंडपंप की बोरिंग कराई जा रही थी। वहां लगे बैनर पर लिखा था कि यह काम सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा कराया जा रहा है। उसी क्षेत्र में दो अन्य हैंडपंप पार्क नंबर दो और कामता प्रसाद गुप्ता के मकान के सामने लगवाए गए थे। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर यह काम वोटरों को लुभाने के लिए किया गया। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है।