गौर सिटी के 16th एवेन्यू में दो फ्लैट में लगी भीषण आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसायटी में सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से सोसायटी के दो फ्लैट चपेट में आए गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
- जानमाल का नुकसान नहीं
बताया जा रहा है कि आग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी 16 एवेन्यू के दो फ्लैट में आग लगी है। आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।