जोगियापुर से सद्भावना पुल तक की सड़क तुरंत ठीक करो | #NayaSaveraNetwork

जोगियापुर से सद्भावना पुल तक की सड़क तुरंत ठीक करो | #NayaSaveraNetwork


  • शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिए निर्देश
  • त्योहारों में न शुरू की जाए नई परंपरा
जोगियापुर से सद्भावना पुल तक की सड़क तुरंत ठीक करो | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आगामी त्योहारों होली व रमजान के पवित्र महीने को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने त्योहारों के दौरान जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थल, ईदगाह सहित मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई की जाए, होलिका दहन वाले स्थलों को ससमय अनुमति दी जाये। किसी भी प्रकार कि नई परम्परा शुरू न की जाए। तहसील, थानावार, ग्राम वार्डवार शांति समिति की बैठक की जाए। जिलाधिकारी ने रमजान के महीने में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। नमामि गंगे के एक्सईएन को जोगियापुर से सदभावना पुल तक की सड़क को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये। सिपाह चौराहा सहित अन्य चौराहे जहां पर ट्रैफिक की समस्या है, योजना बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिया। एक्सईएन जलनिगम के बैठक में विलम्ब से आने पर नाराजगी भी व्यक्त की।


  • 1533 पर करें नगर निकायों से संबंधित शिकायत

उन्होंने सड़क मरम्मत एवं जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराए जाने के काम को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों से संबंधित शिकायत जैसे कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई पेयजल आदि समस्याओं हेतु टोल फ्री नम्बर 1533 पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। संबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें। इसके पश्चात लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन न आने के निर्देश दिये।


  • सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष निगरानी

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भेद भाव के शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। शांति समिति के सदस्यों से कहा कि संवेदनशील स्थलों और संदिग्ध अराजकतत्वों की जानकारी दें जिससे समय रहते ही समस्या का शीघ्र निदान किया जा सके। शांति समिति की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह उपजिलाधिकारीगण, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी एवं जिले के संभ्रांत नागरिकों के अलावा क्षेत्राधिकारीगण सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें