शाहगंज: परिवहन मंत्री ने बस अड्डे का किया वर्चुअल लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की घोर उदासीनता के चलते जर्जर अवस्था में पहुंच चुके शाहगंज बस अड्डे का विधायक रमेश सिंह के प्रयास से हो रहे कायाकल्प का मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण किया। श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों तथा आम यात्रियों को सुखद, सार्वजनिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। शाहगंज बस अड्डा अपने अस्तित्व की अंतिम सांसें गिन रहा था। अपने साथ मौजूद विधायक रमेश सिंह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि जब यह समस्या मेरे संज्ञान में आई तो मैंने तत्काल इसके कायाकल्प के लिए आवश्यक धनराशि जारी की।
उन्होंने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय, कार्यालय, बसों के सर्विस सेंटर तथा पूरे परिसर में फर्श व चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत आ रही है। कार्यक्रम का स्थानीय बस अड्डे से लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान रिजनल मैनेजर आजमगढ़ मनोज बाजपेयी, सेवा प्रबंधक आजमगढ़ एसके सेठ, सहायक रीजनल मैनेजर एके पाल, अवर अभियंता सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा, बेचन सिंह, मुस्तकीम अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |