नया सवेरा नेटवर्क
फरीदाबाद। संजय कॉलोनी स्थित एक होटल में पुलिस ने छापामार कर सात लड़कियों और पांच लड़कों को पकड़ा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि संजय कॉलोनी के पास स्थित एक होटल में कुछ अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मुजेसर थाना प्रबंधक, संजय कॉलोनी चौकी प्रभारी तथा दुर्गा शक्ति की टीम मौके पर पहुंची। वहां काफी संख्या में लोग एकत्रथे और होटल में अनैतिक गतिविधियां होने का आरोप लगा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से सात लड़कियों और पांच लडक़ों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ