नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। होली के बाद काम पर वापसी के लिए मारामारी शुरू हो गई है। शनिवार को प्रयागराज से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी। अधिकांश ट्रेनों में नो रूम रहा। प्रयागराज, शिवगंगा, रीवा, हमसफर जैसी ट्रेनों में मुसाफिर एसी कोच में घुसकर गए। सीजन की सबसे ज्यादा भीड़ रविवार को होगी। रविवार को सभी ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार है। टिकट के लिए लोग एजेंटों के भी चक्कर काट रहे हैं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ