जौनपुर: भवन सभागार में निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित डीपीआरओ, ईओ समेत उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, छाया, रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सभी बूथों पर विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित करें और कहा कि जनपद में कहीं भी होर्डिंग अथवा प्रचार सामग्री दिखाई ना दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह,एस.पी सिटी बृजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी वी. के. यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगरपंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।