- अब डाक्टर्स मरीज का इलाज करने के साथ-साथ मतदान के प्रति करेंगे जागरूक
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक व मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अब चिकित्सक भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक। इस सम्बन्ध में आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर मीटिंग हुई।
जिसमें उन्होंने कहा कि अब चिकित्सक मरीज को इलाज करने के साथ-साथ मतदान के प्रति जागरूक भी करेंगे। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों को भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करने के लिए इस मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम, प्राथमिक/ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एंव चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों से अपील किया है कि अपने परिसर में मतदाता जागरूकता बैनर लगाए तथा मतदान तिथि "25 मई को अपना मतदान ज़रुर करें " एक मुहर बनवाकर मरीज़ों के पर्चे पर लगाया जाए, और लोगों को प्रेरित किया जाए कि स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, डा. वीसी पंत, डा. राजीव कुमार, डा. यूबीएस चौहान, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा. प्रभात सिंह सहित अन्य चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ