नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एसआर के म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता राकेश मिश्रा का गाना ‘मकई के लावा’ रिलीज हो गया है। गाना ‘मकई के लावा’ में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आ रही हैं। यह गाना एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत है और एस आर के म्यूजिक के ही यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
0 टिप्पणियाँ