#PunjabNews : हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मोहाली। पंजाब में एसएसओसी मोहाली ने पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले चौरा माधरे गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर खान के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त की है।