आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्‍थानों पर लगें बैनर-पोस्‍टर को प्रशासन ने हटवाया | #NayaSaveraNetwork


  • डीएम-एसपी ने किया नगर में रूट मार्च

@ नया सवेरा नेटवर्क

गाजीपुर। डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर कोतवाली नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर/पोस्टर व चुनाव प्रचार सामग्री को हटवाया गया व लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत महोदय द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। 

इस दौरान डीएम-एसपी द्वारा नगर के आम जनमानस से संवाद भी किया गया। सभी को लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

यह रूट मार्च महुआबाग से होते हुए सदर अस्पताल, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद से लंका आकर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान वाहनों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडो व काली फ़िल्म भी उतरवाए गये। इस दौरान अपर जिला अधिकारी गाज़ीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स व केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ