नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लग गई और सरकारी महकमा अलर्ट हो गया। जखनियां तहसील के उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में सारे तहसील के अधिकारी और थाने के एस ओ सहित पुलिस कांस्टेबल सड़कों पर दिखे। सरकारी भवनों पर लगे होर्डिंग और वॉलपेपर को भी हटाते हुए आचार संहिता का पालन करने के लिए पूरे एक्शन मूड में प्रशासन दिखा।
एसडीएम कमलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई है और कहीं भी कोई बैठक या सार्वजनिक कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं होंगे। लोकसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए क्षेत्र पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। पहले से ही धारा 144 लागू है कहीं भी 5 से ज्यादा संख्या में लोग नहीं दिखाना चाहिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बलराम, तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, कोतवाल तारावती, दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, नंदगंज, शादियाबाद के भी थाना अध्यक्ष शामिल रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ