ललितपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सड़क हादसे में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम खांदी में मजरा टपरियन निवासी दयाली (35) पुत्र रामस्वरूप किसी कार्य से पैदल तालबेहट जा रहा था, जब वह राजमार्ग पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे एम्बुलेन्स की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।