डॉ. अमित शर्मा ने संभाला उपायुक्त किन्नौर का कार्यभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रिकांगपिओ। वर्ष 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने शनिवार को किनौर जिले के उपायुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त जिला ऊना, उपमण्डलाधिकारी सुंदरनगर, जिला मण्डी, उपमण्डलाधिकारी भोरंज, जिला हमीरपुर व खण्ड विकास अधिकारी पछाद, जिला सिरमौर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।