कोटा होकर चलने वाली दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन निरस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में निर्माण एवं मरम्मत कार्यो के चलते कोटा होकर चलने वाली दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन निरस्त की गई हैं। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए छटैनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां एवं विजयसोता स्टेशनों पर 10 से 24 फरवरी तक प्री नॉन एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस मार्ग पर कोटा होकर चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय किया गया है।