वाराणसी: बनारस की महिलाएं सम्मान बचत पत्र लेने में अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डाक विभाग के महिला सम्मान बचत पत्र योजना में काशी की महिलाओं ने विशेष रुचि दिखाई है। एक अप्रैल 2023 से शुरू योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में बनारस अव्वल है। बनारस के डाकघरों में 18721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रुपये निवेश किया है। जबकि पूरे प्रदेश में 72 हजार से ज्यादा महिलाओं ने 6.36 अरब रुपये का निवेश किया। बुधवार को कैंट प्रधान डाकघर में महिला स्टाफ के लिए फीडिंग रूम के शुभारंभ पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में महिला सम्मान बचत पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पहल को लोग पसंद कर रहे हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र में 3.20 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि दो साल की अवधि के महिला सम्मान बचत पत्र में दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें न्यूनतम एक हजार व अधिकतम 2 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक आरके चौहान, अरविंद शर्मा, सहायक अधीक्षक श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, अनिकेत, सुनीता पटेल, मंजू, अजिता, शिखा आदि रहीं।