वाराणसी: शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार : डीसीपी काशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बुधवार शाम बजरडीहा में शांति समिति की बैठक की। आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रबुद्धजनों से मिलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। परंपरागत स्थलों पर और परंपरागत कार्यक्रम ही करने की अपील की गई। महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाएं न हों। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से द्वेष व अफवाह फैलाने से बचने और इसकी सूचना देने को कहा।
शांति समिति की बैठक के बाद क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की। बजरडीहा, आजाद नगर, देव पोखरी, शिवरतनपुर, लखरांव, श्रीरामनगर कॉलोनी आदि इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौजूद थे। उधर, शाम को डीसीपी ने मौनी अमावस्या के मद्देनजर गोदौलिया से गंगा घाट तक भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया।
![]() |
Advt. |