वाराणसी: यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करें : सीपी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बुधवार शाम ट्रैफिक पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने आने वाले त्योहारों वसंत पंचमी, रविदास जयंती के मद्देजनर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने और ट्रैफिक सुदृढ़ रखने के लिए निर्देशित किया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। विवेचना निस्तारण अभियान, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की प्रगति जानी। हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चेन स्नैचिंग के अपराधों में त्वरित कार्रवाई, आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निवारण, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की। आपरेशन क्लीन के तहत थानों से वाहनों के निबटारे को कहा। महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले जल्द निस्तारित करने को कहा। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी प्रमोद कुमार, डीसीपी वरुणा श्याम नारायण सिंह, डीसीपी सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, डीसीपी अपराध चन्द्रकान्त मीना, सभी एसीपी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।