वाराणसी: शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में 14 फरवरी को आयेगा आदेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश कुमार गौतम की कोर्ट में सोमवार को फर्जीवाड़ा कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में सुनवाई हुई। इसमें बचाव पक्ष की ओर दाखिल अर्जी पर सुनवाई हुई। दोनों पक्ष के सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश सुनाने के लिए 14 फरवरी की तिथि नियत की है।

मुख्तार अंसारी की ओर से अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी के सहयोगी आदित्य वर्मा, शिवम सिंह ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष की ओर से सीबीसीआईडी के अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ल व एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने पैरवी की।

प्रकरण के मुताबिक चार दिसंबर 1990 को मुहम्मदाबाद थाने मे मुख्तार अंसारी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के आधार पर दोनाली बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। मामले में तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद व अन्य अज्ञात आरोपी थे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ