नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संत रविदास जयंती की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सीरगोवर्द्धनपुर स्थित मंदिर का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और नालों की सफाई को कहा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह को सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने, नियमित कूड़ा उठान के निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन को संपर्क मार्गों का निरीक्षण करके मरम्मत और निर्माण करने, खुले नालों को ढकने का निर्देश दिया गया। स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाओं की दिक्कतों के समाधान को कहा। वहीं ऋषि मांडवी जोन में कंचनपुर में नगर निगम के वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान तय किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य भी थे।
0 टिप्पणियाँ