नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सनबीम एकेडमी समूह की तरफ से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘जय श्रीराम महानाट्य के दूसरे और अंतिम दिन का आयोजन सोमवार को हुआ। साढ़े तीन घंटे के नाट्यमंचन के बाद सभागार में मौजूद 1500 दर्शकों ने श्रीराम-सीता व अन्य पात्रों का रूप धरे बच्चों की आरती उतारी। स्कूल के एक हजार बच्चों ने इस नाटक में अभिनय किया। निर्देशन प्रमुख रंगकर्मी डॉ. परितोष भट्टाचार्य का था।
सोमवार को कार्यक्रम के समापन समारोह का आरंभ डमरू दल की गर्जना के साथ हुआ। नाटक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शिवराज (राम-1), युवराज (राम-2) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री स्वाति (सीता-1), अलंकृता (सीता -2) चुने गए। सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता रुद्र सिंह (दशरथ), सिद्धार्थ (भरत) और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री रिशिका (कौशल्या), अन्वेषा (शबरी) का चयन किया गया।
अविन सिंह (रावण), एमएस प्रणवी (मंथरा) के साथ स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड् कुशाग्र कृष्णा (परशुराम), यथार्थ (लक्ष्मण-2), सार्थक (विश्वामित्र), प्रिंस (जटायू) और प्रखर (बाल वानर) सहित कुल 15 पुरस्कार दिये गए। सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। निदेशिका पूनम मधोक ने कहा कि इस आयोजन का बच्चों पर सार्थक असर होगा। सीईओ रोहन मधोक ने बच्चों की मेहनत को सराहा।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ