नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में सोमवार को विदाई समोराह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनाफेउस आजा विभाग में कार्यरत डॉ. दानिश क चिश्ती की आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज करोलबाग नई दिल्ली में नियुक्ति होने पर अभिनंदन किया गया। डॉ. दानिश का चयन लोक सेवा आयोग की ओर से हुआ है। अस्पताल के प्रधानाचार्य व अधीक्षक डॉ. वसीम अहमद और स्टॉफ ने डॉ. दानिश को शुभकामना दी।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ