वाराणसी: कोर्ट के फैसले का करें सम्मान, बंद नहीं समाधान: डॉ. हैदर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का सम्मान होना चाहिए। बाजार बंद करना इसका समाधान नहीं है। इससे माहौल खराब होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज लाभांवित हो रहा है। वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ये बातें उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. हैदर अब्बास चांद ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने ‘फिर से मोदी मोदी गीत लॉन्च किया। इसके गीतकार मीत राज और संगीतकार शशि रंजन है। डॉ. हैदर ने कहा कि पीएम मोदी ने जब से देश की कमान अपने हाथों में संभाली है, मुल्क के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किया।
खासकर अल्पसंख्यक समाज भी बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहा है। मुस्लिम महिलाओं से संबंधित तीन तलाक, मुस्लिम युवाओं को रोजगार से जोड़ने, मुस्लिम समाज की समस्याओं को बगैर किसी भेदभाव के सुलझाने के लिए उन्होंने बड़ी पहल की है। प्रेस कांफ्रेंस के पूर्व उन्होंने जनसुनवाई की। इस दौरान सौ से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया।