नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में देशभर के कृषि मौसम विज्ञानी क्लाइमेट चेंज (मौसम परिवर्तन) पर आठ से दस फरवरी तक मंथन करेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग, साउथ एशियन फोरम फॉर एग्रीकल्चरल मेट्रोलॉजी के साथ बीएचयू के डीएसटी महामना जलवायु परिवर्तन एवं उत्कृष्ट शोध केंद्र, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान और भूभौतिकी विभाग की तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. एम. रविचंद्रन सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, डॉ. अखिलेश गुप्ता सचिव विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, डॉ. एम. मोहापात्रा डायरेक्टर जनरल भारत मौसम विज्ञान विभाग सहित अन्य विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।
0 टिप्पणियाँ