वाराणसी: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 20 लाख की ठगी | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ऐप के जरिये स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने-बेचने को लेकर बढ़े रुझान के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं। नरिया की गांधीनगर कॉलोनी की गृहणी वंदना राय को झांसा देकर जालसाजों ने ऐप डाउनलोड कराया। उसके बाद करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
वंदना राय ने बताया कि दिसंबर 2023 में व्हाट्सएप ग्रुप फाइनेंसियल ग्लोबल क्लब- डी 127 से जोड़ा गया। इसमें शेयर बाजार से संबंधित चर्चा होती थी। 20 दिसंबर को ग्रुप एडमिन ने इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद पैथ-55 ग्रुप डाउनलोड कराया गया। इसमें 50 हजार न्यूतमन निवेश करने को कहा गया। इसपर मोटा लाभांश मिलने का झांसा दिया गया। यह फंड लगभग 10 दिन के लिए दिया गया। 16 जनवरी को दूसरा ऐप डाउनलोड कराकर साढ़े सात लाख रुपये निवेश कराया गया। अन्य ऐप डाउनलोड कराकर करीब 20 लाख रुपये निवेश करा दिये। इसके बाद अचानक ऐप काम करना बंद कर दिया।