युवक ने युवती को गोली मारने के बाद स्वयं को मारी गोली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में आज एक युवक ने एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में दोनों को अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरपाटन थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मुहल्ले में सुमित पटेल नाम के एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर मे घुसकर गोली मार दी। बताया गया कि खुशी पटेल को गोली मारने के बाद सुमित ने खुद को भी गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल खुशी पटेल को रीवा ले जाया गया है, जबकि सुमित को सतना के अस्पताल मे दाखिल कराया गया है।